Breaking News
-26 min. ago-Mumbai Crime Branch arrested six jail accused in Majula Shetye’s murder
1 hours ago-Anantanag encounter ends: Two terrorists and two civilians killed in crossfire
3 hours ago-Encounter underway in Anantnag; 2 civilian killed in clashes 
4 hours ago-LeT commander trapped in Anantnag
1 days ago-Targeting civilian areas, Pak shelling Rajouri-Poonch for the third consecutive day
2 days ago-Top News Of The Day

शिवसेना के विरोध के बावजूद आरे कॉलोनी में ही बनेगा मेट्रो 3 का कारशेड

शिवसेना के विरोध के बीच अब ख़बर है कि बहुप्रतिक्षित मेट्रो 3 का कारशेड आरे कॉलोनी में ही बनेगा. इस काम के लिए दिल्ली की कंपनी सॅम बिल्टवेल प्रायव्हेट लिमिटेड को ठेका भी दे दिया गया है. आगामी 2 महीनों निर्माणकार्य की शुरुआत कर दी जाएगी जिसे अगले ढाई वर्षों में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. इस कारशेड के लिए 328 करोड़ का ठेका दिया गया है जिसे 25 हेक्टर जमीन पर बनाया जाएगा. इस डेपो में आठ डिब्बों की 31 रॅक्स बनाई जाएगी.

हैरानी की बात यह है कि कारशेड को बनाने के लिए 3130 पेड़ काटे जाएंगे जिसे लेकर शिवसेना का विरोध है. हिंदूवर्ल्ड से बात करते हुए एमआरसीसी के एक्टिंग मैनेजिंग डायरेक्टर एस. के. गुप्ता ने कहा कि हमने इस संबंध में आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है.

जल्द ही बननेवाले इस कारशेड में रॅक्स पार्क की जाएगी. मेट्रो के गाड़ियों की साफ़ सफाई और मरम्मत के काम किए जाएंगे. साथ ही ट्रेनिंग सेंटर के अलावा प्रशासकीय विभाग बनाए जाएंगे.
गौरतलब है कि कुलाबा, बांद्रा और सीप्झ को जोड़नेवाली यह परियोजना ३३ किलोमीटर लंबी है और पुर्णतः भूमिगत परियोजना है.